Crime

बुलंदशहर:अंतर्राज्यीय पंखिया गिरोह के बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड़, 4 लुटेरे हुए लंगड़े, कुल 6 गिरफ्तार* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी: बुलंदशहर के खुर्जा में 2 अलग अलग स्थानों पर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में पंखिया गैंग के 4 शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। फरार हुए 2 बदमाश भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है। एसपी देहात ने बताया कि अंतर्राज्यीय पंखिया गिरोह के बदमाश खुर्जा में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे थे, कि उससे पहले ही पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल हो गए, घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश अनील खान व अनीश गोली लगने से घायल हो गये जिनको अर्टिगा कार में सवार अपने अन्य 02 साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया व संदिग्ध बाइक पर सवार 02 अन्य बदमाशों को जवाबी फायरिंग में घायल बदमाश अफसर अली व अकरम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर।लिया घायल बदमाशों की पहचान अनील खाँ पुत्र सुनील खाँ , अनीश पुत्र बन्ने खाँ ,अफसर अली पुत्र अली शेर निवासी गण गड़िया पैगम्बरपुर थाना हजरपुर जनपद बदायूँ, अकरम पुत्र चुन्नू खाँ निवासी अंगूरीटांडा थाना सुभाषनगर जनपद बरेली के रूप में हुई जब कि शाहनूर पुत्र अस्फाक निवासी इस्लामनगर उर्फ पंखाखेड़ा थाना मदिनापुर जनपद शाहजहाँपुर और सुरेश कुमार पुत्र धरमसिंह हुड्डा निवासी बाम्बर हेरी थाना मुलख जनपद करनाल हरियाणा को भी गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Posts