जमशेदपुर पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया*
न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के क़दम थाना क्षेत्र शास्त्री नगर में पुलिस ने बीती रात हथियार लेकर घूम रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन युवकों को कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो के समीप संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।
पुलिस छापामारी की, जिसके बाद युवकों ने प्रयास किया भागने का, पर पुलिस ने उन्हें खदेड़कर गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहन ठाकुर और अजय सिंह के रूप में की गई।इनके पास से चार जिंदा कारतूस और एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया।
पुलिस आवश्यक पूछताछ के बाद, गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में अपराधीक इतिहास भी सामने आया है, और उन्हें जेल भी जा चुका है। कल की घटना में लोगों के बीच डर बनाने के लिए ये युवक पिस्तौल लेकर घूम रहे थे।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं, जबकि पुलिस ने उनकी तलाशी में चार जिंदा कारतूस और एक देशी पिस्तौल बरामद किया। सिटी एसपी ने इस सफल गिरफ्तारी को सराहा और बताया कि इन अपराधियों का पूर्व में अपराधीक इतिहास है।