Regional

महर्षि दयानंद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में महर्षि दयानंद की जयंती हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि दयानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने कहा कि आज कला समेकित शिक्षा की आवश्यकता है।

आज शिक्षकों को पारंपरिक शिक्षा पद्धति के साथ-साथ नवीनतम तकनीक से भी लैस होना है । उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों को बच्चों के साथ भावनात्मक संबंध बनाने की आवश्यकता है। शिक्षक देवानंद तिवारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी जी सच्चे अर्थों में युगश्रष्टा थे। कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा ‘आर्य भजन’ व ‘ऋषि गाथा’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं द्वारा आर्य समाज के दस नियमों की व्याख्या प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दूसरे चरण मे शिक्षा का अलख जगाने के धेय से डीएवी, सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस, नई दिल्ली के तत्वधान में झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग अंतर्गत विभिन्न आठ स्कूलों में डीएवी चाईबासा,गुवा,चिड़िया,नोआमुंडी,झींकपानी, बुण्डू बहरागोडा, एवं एन.आई.टी आदित्यपुर (जमशेदपुर) के शिक्षकों की आयोजित दो दिवसीय 12 फरवरी एवं 13 फरवरी तक के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम की शुरुआत, डीएवी चाईबासा में हवन व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई ।
दो दिवसीय शिक्षण जागरूकता कार्येक्रम में करीब 261 शिक्षक लाभान्वित हुए ।बच्चों के विकास के शिक्षण की चिंता से ओतप्रोत डीएवी झारखण्ड ए जोन प्रबंधक अनूप कुमार एवं डीएवी चाईबासा प्राचार्या रेखा कुमारी ने शिक्षको को आदर्श शिक्षा प्रदान करने लिए तथ्यात्मक विचार रख अनुकरणीय शिक्षण युक्तियां सुझाई। उन्होंने कहा कि शिक्षण के कार्य में कभी उत्तेजित नहीं होना चाहिए। शिक्षकों को सरल एवं शांत स्वभाव का होना चाहिए।
आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम में विभिन्न विषयों के शिक्षकों को वर्गीकृत कर उन्हें एक्सपर्ट मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जो काफी लाभदायक व शिक्षाप्रद रहा। डीएवी के हिंदी शिक्षक राज वीर सिंह ने रचनात्मक लेखन विषय पर दसवीं से बारह्वीं तक के हिंदी शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उक्त ऑनलाइन कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम की मॉनिटरिंग डीएवी विद्यालयों के प्राचार्यो मे उषा राय, अनूप कुमार, प्रशांत कुमार भुइयां , संजय कुमार झा, तन्मय चटर्जी,संजय कुमार पाठक व अन्य के द्वारा की गई। उल्लेखनीय है उक्त कार्यक्रम में डीएवी गुआ ,एन आई टी, चिड़िया,बुंडू ,चाईबासा, झींकपानी और बहरागोड़ा के शिक्षकों ने भाग लिया। स्वागत भाषण शिक्षिका वी एल बास्के ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन शिक्षक एस बी सिंह ने किया।

Related Posts