National

मथुरा एक्सप्रेसवे हादसा: बस और कार की टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी:उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन संख्या 117 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें बस और कार की टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है।

 

सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) शैलेश कुमार पांडे ने बताया, “आज सुबह एक बस और कार की आपस में टक्कर हो गई। जांच में बताया जा रहा है कि बस का टायर फटा और उसका संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रही कार उससे टकरा गई। दोनों वाहनों में आग लग गई। बस में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए और कार में सवार 5 लोग झुलस गए। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है।

Related Posts