भाकपा (माले) विधायक मनोज मंजिल समेत 23 लोगों को उम्रकैद की सजा
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार : आरा जिले की एक अदालत ने भाकपा (माले) के विधायक मनोज मंजिल समेत 23 लोगों को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई। आरा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के न्यायाधीश सत्येंद्र सिंह की अदालत ने नौ साल पहले हुई हत्या के मामले में इन 23 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई।
अदालत द्वारा सुनाई गई सजा के बाद सभी दोषियों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। यह मामला अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव में अगस्त 2015 में हुई जेपी सिंह की हत्या से संबंधित है, जिसमें सिंह के पुत्र ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मनोज मंजिल अगिआंव क्षेत्र से भाकपा (माले) के विधायक हैं और उम्रकैद की सजा मिलने के बाद इनकी विधानसभा से सदस्यता जाना तय माना जा रहा है।