Crime

सड़क दुर्घटना में बस चालक और खलासी की मौत: ट्रेलर की टक्कर से हुआ घातक हादसा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: राँची-टाटा मार्ग पर मुरपा के पास हुई एक अज्ञात ट्रेलर की टक्कर से बस चालक जीतेन्द्र वर्मा (62 वर्ष) और खलासी कार्तिक राय (60 वर्ष) की मौत हो गई है। हादसा सोमवार की रात नौ बजे लगभग हुआ और इसमें बस चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।*

बस मालिक प्रवीण कुमार ने बताया कि डीएवी बरियातू की बस महिला समिति के सदस्यों को लेकर मोरहाबादी स्थित मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के कार्यक्रम में गई थी और वहां से लौट रही थी।

घटना के समय चालक-खलासी सुप्रिया ढाबा में चाय पीने जा रहा था, जब अज्ञात ट्रेलर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों घायलों को बुंडू अस्पताल ले जाया गया, जहां चालक जीतेंद्र वर्मा को मृत घोषित किया गया और खलासी कार्तिक राव को भी प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया।

बस दुर्घटना के बाद ट्रेलर लेकर फरार हो गया है और तमाड़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Related Posts