Health

सारंडा संजीवनी नामक मोबाइल चिकित्सा वाहन सुविधा द्वारा शिविर लगा दुर्दया, तितलीघाट, पेचा, गागदा एवं घाटकुडी क्षेत्र के 100 मरीजो की निःशुल्क प्रदान की गई

न्यूज़ लहर संवाददाता
.
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल,बोकारो स्टील प्लांट के सेल गुवा
का सारंडा संजीवनी एम्बुलेंस वाहन क्षेत्र में लोगों को कारगर सेवा दे रही है। गांगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल की अध्यक्षता में सेल गुवा अन्तर्गत पीरामल स्वास्थ्य सेल गुवा एमएमयू के तहत
सारंडा संजीवनी नामक मोबाइल चिकित्सा वाहन सुविधा, शिविर लगाया गया। इसमे दुर्दया, तितलीघाट, पेचा, गागदा एवं घाटकुडी ग्रामीण क्षेत्रो 100 मरीजो की निःशुल्क चिकिसा प्रदान की गई ।गांगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल के प्रयास से सारंडा संजीवनी मोबाइल चिकित्सा वाहन सेवा सारंडा के 18 गांवों में गुवा सेल प्रबंधन के तत्वधान में निरंतर जारी है।


गाँवो मे मरीजों का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है। ।वर्तमान समय में बीमारी से राहत पाने के लिए हेल्थ शिविर लगाकर नि : शुल्क दवा के साथ उपचार किया गया ।मुखिया राजू सांडिल का मानना है कि गरीब असहाय लोगों की सेवा से बड़ा कोई भी पुण्य का कार्य नही है। उक्त योजना के प्रारम्भ होने से प्रायः लोगों का इलाज उनके गांवों में हो रहा है। कम से कम लोगों को हीं अस्पताल आना पड़ता है। सच्चाई यह है कि सारंडा संजीवनी मोबाइल वाहन सेवा से बीमारी का डायग्नोसिस गांव स्तर पर ही हो रहा है। सारंडा संजीवनी मोबाइल चिकित्सा सुविधा, चलता फिरता अस्पताल है जो सारंडा के गांवों में जाकर मरीजों का इलाज कर रहा है।सारंडा के ग्रामीणों को इसका व्यापक लाभ मिल रहा है। सेल अस्पताल पर लोड घटा है। सच्चाई यह है कि सारंडा के गांवों में सेल अस्पताल को छोड़कर चिकित्सा की कोई सुविधा नहीं है। उक्त तथ्यों को बताते हुए मुखिया राजू सांडिल ने कहा कि उनके डेढ़ वर्षों के प्रयास से यह संभव हो पाया है। वर्तमान तीन वर्ष का एमओयू हुआ है जो आगे भी जारी रहेगा।
18 गाँवो मे निरंतर सेवा दे रहे मेडिकल ऑफिसर डा अवधेश कुमार ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिये स्टील का उत्पादन जिस तरह से जरुरी है उसी प्रकार खदान व आसपास के ग्रामीणों को स्वस्थ रखना है। मौके पर कोडिनेटर पंकज आनन्द,फार्मासिस्ट हरिओम कुमार,लैब टेक्नीशियन बागेश्वरी इक्का,नर्स फूलीन मुरमुर एवं वाहन पायलट सहेंद्र प्रसाद ग्रामीणों का सेवा करते हुए देखे गए ।
बरहाल उक्त स्वास्थ्य सेवा सेल गुवा प्रबंधन की दिशा निर्देशानुसार गुवासाईं,नुईया,राजा बेड़ा, ठाकुरा
छोटा जमकुंडिया, बड़ा जमकुंडिया,लेमरे,कासिया पेचा,लिपूंगा, अग्रवा व अन्य स्थानों मे निरंतर जारी है ।

Related Posts