शाम में घर से निकला,सुबह नदी किनारे मिला शव,पुलिस जांच में जुटी है…
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के किनारे से एक व्यक्ति का पुलिस ने शव बरामद किया है।बताया जाता है कि संदीप कुजूर नामक व्यक्ति कल शाम में घर से बोलकर निकला था कि नदी की ओर जा रहे हैं।आज सुबह 9 बजे स्वर्णरेखा नदी के किनारे शव मिला।संदीप कुजूर पिता-स्व०नोगा कुजूर पता- छोटा घाघरा,थाना-एयरपोर्ट के रहने वाले थे।सूचना पर पहुँची एयरपोर्ट थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी।कल यानी सोमवार शाम करीब 4 बजे सिंचाई करने की बात कह कर घर से निकला था।लेकिन रात में घर नहीं लौटे।सुबह नदी में शव मिला।आशंका जताया जा रहा मिर्गी का दौरा पड़ने से नदी में गिर गया होगा और उनकी मौत हो गई।हालांकि उन्होंने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।परिजनों की ओर से अभी कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।फिर भी जांच पड़ताल जारी है।