Regional

अजय सिन्हा की मौत पर ऐसोसिएशन का आर्थिक समर्थन: लातेहार एसपी पहुंचे घर,कहा पुलिस आपके साथ है

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड:लातेहार, 11 फरवरी को रेलवे ट्रैक के किनारे मिली अजय सिन्हा की रहस्यमयी मौत ने पत्रकारिता जगत को हिला दिया है। लातेहार एसपी ने अजय के घर पहुंचकर कहा, “पुलिस आपके साथ है।”

 

इसके बाद, *ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन* के प्रमंडल प्रभारी रह चुके अजय के विचारों को लेकर चिंतित हैं। राष्ट्रीय कमिटी से लेकर जिलों तक के सभी पदाधिकारी और सदस्य न्याय, मुआवजा, नौकरी, और बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिलने की मांग कर रहे हैं।

 

*ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह* ने बताया कि विभिन्न जिलों से सहयोग भेजा गया है, जो इस महीने के अंत तक जारी रहेगा। इसके साथ ही, लातेहार एसपी अंजनी अंजन भी अजय के परिवार से मिलकर समर्थन और मदद का आश्वासन दे रहे हैं।

Related Posts