जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में पांच इंस्पेक्टरों को नए पदों पर पोस्टिंग मिली*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिले के पांच इंस्पेक्टरों को नई पोस्टिंग मिली है, जिसकी घोषणा एसएसपी किशोर कौशल ने की है। इस सर्कुलर के अनुसार, सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर के थाना प्रभारी राजन कुमार को जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही, बंधन भगत को मानगो यातायात का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इस परिवर्तन के तहत, विनय प्रसाद मंडल को गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि श्रीनिवास कुमार साइबर थाना प्रभारी रहेंगे और बिष्टुपुर यातायात के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। कौशलेंद्र कुमार सिंह को पटमदा का अंचल निरीक्षक बनाया गया है, और घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे को घाटशिला अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।