Sports

मीडिया कप क्रिकेट 2024 : हाथीखेदा हेवीवेटस ने बुरुडीह ब्लास्टर को हराया, धारागिरी डायनोमोज की लगातार दूसरी जीत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से आयोजित मीडिया कप क्रिकेट 2024 के टेनिस बॉल मैच में हाथीखेदा हेवीवेटस ने बुरूडीह ब्लास्टर को 26 रनों से हराया तो दूसरे मैच में धारागिरी डायनोमोज ने पहाडभंगा पैंथर्स को 5 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ब्लास्टर को आज लगातार दूसरी हार मिली।


आज का पहला मैच आर्मरी ग्राउंड में हाथीखेदा हेवीवेटस और बुरुडीह ब्लास्टर के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाथीखेदा हेवीवेटस ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट पर 96 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बुरुडीह ब्लास्टर की टीम 10 ओवर में 7 विकेट पर 70 रन पर सिमट गई। हाथीखेदा हेवीवेट्स के आदित्य को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी वरिष्ठ खेल पत्रकार आदित्यनाथ ने दिया।
दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहाडभंगा पैंथर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 63 रन बनाए। जिसके जवाब में धारागिरी डयनोमोज ने जीत का क्रम जारी रखते हुए 8.3 ओवर में 5 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच बिनोद केसरी के हरफनमौला प्रदर्शन के बावजूद पैंथर्स को हार का सामना करना पड़ा। केसरी को खादी बोर्ड के सदस्य मनोज सिंह, दैनिक भास्कर के संपादक डॉ संजय पांडे, और वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार ने पुरस्कृत किया।

16 फरवरी का पहला मैच : 10.30 बजे सुबह रंकिनी रॉकर्स बनाम हाथीखेदा हेवीवेट्स।
दूसरा मैच : 1.30बजे अपराह्न पहाडभंगा पैंथर्स बनाम कॉपर धमाल।
दोनो मैच आर्मरी ग्राउंड में खेले जायेंगे।

Related Posts