Crime

राँची: बाइक सवार अपराधी ने महिला से चेन छीनकर फरार, मामला दर्ज**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: रांची स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र में पिंजरा पोल मुहल्ले में, दो अपराधी ने बाइक सवार महिला से चेन छीनकर फरार हो गए। महिला, माधुरी सिंह, ने कोतवाली थाने में छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कराई है। माधुरी सिंह की चेन की कीमत करीब 30 हजार रुपए थी।

 

**घटना:**

माधुरी सिंह 12 फरवरी को तीन बजे पिंजरा पोल मुहल्ला से गुजर रही थी, जब दो युवकों ने बाइक से उसकी चेन छीनी। चेन छीनने के बाद वे उसे धक्का मारकर गिरा दिया और फिर फरार हो गए।

 

**दुकान की चोरी:**

दूसरी घटना में, पुंदाग ओपी क्षेत्र में एक दुकान से चोरी हुई, जिसमें दुकान संचालक गोपाल प्रसाद गुप्ता ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। चोरी में स्मार्ट टीवी, प्रिंटर, कैश, और अन्य सामान की कीमत लगभग एक लाख 20 हजार रुपए थी, जो साथ में नगदी 20 हजार रुपए की चोरी हो गई।

Related Posts