चांडिल हादसा: कांग्रेस मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी आफताब सिद्दीकी जानवर से टकराए, गंभीर घायल”

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित”टाटा रांची हाइवे पर चांडिल के समीप हुए सड़क हादसे में मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी आफताब अहमद सिद्दीकी गंभीर रूप से घायल हो गए। जामशेदपुर से रांची जा रहे थे जब उनकी कार एक जानवर से टकराई और चार बार पलटी।
सिद्दीकी को स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मदद से बाहर निकाला गया और उन्हें गंभीर हालत में टाटा मेन अस्पताल में भर्ती किया गया है। सड़क पर जानवरों के आने की वजह से हादसे को टाला नहीं जा सकता था, लेकिन इसने सुरक्षा की महत्वपूर्णता को उजागर किया है।”
वहीं भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेता आफताब अहमद सिद्दीकी का आज चांडिल के समीप गिरधारी होटल के पास उनके ब्रेजा कार के आगे अचानक एक गाय के आ जाने से सड़क दुर्घटना हो गया। उनकी कार लगभग चार बार पलट गई । आफताब सिद्धिकी सीट बेल्ट लगाए हुए थे जिसके कारण में बच गए । दुर्घटना स्थल पर भाजपा नेता विकास सिंह के समर्थक संदीप शर्मा मौजूद थे संदीप शर्मा ने दूरभाष से विकास सिंह को घटना की जानकारी दी ,वे तुरंत आफताब अहमद सिद्दीकी के परिवार को मामले की सूचना देते हुए का मुख्य अस्पताल पहुंचकर उन्हें अस्पताल में दाखिला कराया। डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है उनके गर्दन और माथे में चोट आई है ।