छात्रा सुष्मिता बनर्जी ने बीसी राय इंजीनियरिंग कॉलेज दुर्गापूर के बीबीए की परीक्षा में सफलता

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला सेल गुवा के ओएचपी मेकेनिक विभाग मे सेवारत सेल कर्मी उत्तम कुमार बनर्जी सह गृहणी काजोल बनर्जी की बहुमुखी प्रतिभा की धनी सुपुत्री छात्रा सुष्मिता बनर्जी ने बीसी राय इंजीनियरिंग कॉलेज दुर्गापूर के बीबीए की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपनी पहचान बनाई है । डीएवी गुवा से कक्षा दशम की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत आगे छात्रा सुष्मिता बनर्जी ने वर्ष 2023 के एम डीवी डीएवी काँलेज बॉकुडा से 84 प्रतिशत अंक से कक्षा द्वादश उतीर्ण की । डीएवी गुवा की मेधावी एवं उत्कृष्ट बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा की सफलता पर डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय के साथ-साथ स्कूल के दर्जनों बच्चों एवं अभिभावकों ने छात्रा सुष्मिता बनर्जी को
बधाई दे उसकी सफलता पर हर्ष जताया है ।बताया जाता है डीएवी गुवा की उक्त छात्रा सुष्मिता बनर्जी अध्ययन कार्यकाल में संगीत गायन एवं हारमोनियम बादन में सदैव बेहतर व सराहनीय प्रदर्शन करते रही थी।विद्यालय स्तर के साथ-साथ सेल के कार्यक्रमों में उसने दर्जनों पुरस्कार हासिल कर क्षेत्र में पहचान बना चुकी है।