कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खाते फ्रीज, कांग्रेस कोषाध्यक्ष ने ली चेक बैंक से वापसी की मांग**

न्यूज़ लहर संवाददाता
*नई दिल्ली:* कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के सभी बैंक अकाउंट्स फ्रीज हो गए हैं, जिसकी जानकारी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। इसके पीछे एक चेक बैंक ने कांग्रेस को नहीं किया एक्सेप्ट कर रहा है और 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की जा रही है।
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा, “हमें कल जानकारी मिली कि बैंक हमारे द्वारा जारी किए जा रहे चेक का सम्मान नहीं कर रहे हैं। यूथ कांग्रेस के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं और कांग्रेस पार्टी के खाते भी सीज कर दिए गए हैं।”
इसके साथ ही, इनकम टैक्स ने भी यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की है। माकन ने इससे जुड़े सवालों को उठाया और कहा, “हमारे खातों में क्राउडफंडिंग का पैसा फ्रीज कर दिया गया है। चुनाव से ठीक 2 हफ्ते पहले जब विपक्ष के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं, तो यह लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है…”