Regional

नवयुवक सरस्वती पुजा समिति द्वारा आयोजित संध्या सुन्दरकाडं पाठ एवं भजन संध्या में बिरसा नगर की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विविधता का आयोजन”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बिरसा नगर में नवयुवक सरस्वती पुजा समिति ने बिरसा नगर के टावर रोड पर संध्या सुन्दरकाडं पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया। पाठ एवं भजन संध्या का मुख्य उद्देश्य बिरसानगर के लिए सुख, शांति, एवं समृद्धि की प्रार्थना करना था।

 

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सदस्यों का सहयोग देने वाले नाम हैं: बिजय सिंह, चन्दन बारिक, गोलु, जीतेश, प्रशांत, सोनु कर्मकार। उन सभी ने इस समारोह को सफलता से संचालित करने में योगदान दिया।

Related Posts