Crime

डीएवी गुवा के कक्षा दसम बोर्ड परीक्षार्थी छात्र विनीत यादव की आकस्मिक एवं असमायिक मृत्यु, मौन सभा का आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के कक्षा दसम बोर्ड परीक्षार्थी छात्र विनीत यादव की आकस्मिक एवं असमायिक मृत्यु लंबे समय चल रहे बीमारी के कारण हो गई । बोर्ड परीक्षार्थी 15 वर्षीय छात्र विनीत यादव की खबर को सुन डीएवी के दर्जनों शिक्षकों के साथ – साथ आसपास के लोगों ने मर्माहत हो छात्र के आवास पर जा गहरी संवेदना व्यक्त व्यक्त की । सेल गुवा विद्युत विभाग में कार्यरत जगधर यादव एवं ग्रहणी ललिता यादव के सुपुत्र मृतक विनीत यादव मृत्यु घटना को ले डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के प्रार्थना सभा में संवेदित सभी शिक्षकों ने स्कूल के प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता दो मिनट का मौन धारण करते हुए शोक सभा का आयोजन कर, मृतक आत्मा के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर, ईश्वर से उसके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । इस अवसर पर स्कूल का प्राचार्या उषा राय, कक्षा दसम वर्ष शिक्षक पीके आचार्य एवं धर्म से आशुतोष शात्री ने विद्यालय में छात्र विनीत यादव के बिताए गए दिनो एवं उसके उपलब्धियों पर परिचर्चा करते हुए आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की । परिवारिक सूचना के अनुसार बीमार हालात में मृतक छात्र विनीत यादव को जोड़ा उडीसा ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही छात्र ने उल्टी कर दम तोड ही।

Related Posts