Regional

जमशेदपुर प्रखंड: सुधा वर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ परिवारिक सदस्य बनकर कार्य करने का दिया आश्वासन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर: नव पदस्थापित बीडीओ सुधा वर्मा ने जमशेदपुर प्रखंड में कार्यभार संभालते हुए बल्कि पंचायत प्रतिनिधियों के परिवार सदस्य बनकर नई दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव भी मांगे हैं, ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।

सुधा वर्मा ने अपनी पहली कार्यस्थली में पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान यह सार्थक निर्णय लिया और उन्होंने इसे तत्काल क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर, जमशेदपुर प्रखंड के विभिन्न स्तरों के नेतृत्व से सुधा वर्मा को सम्मानित किया गया। राकेश चौबे के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पुष्प गुच्छ और भगवान का चित्र सहित सम्मानित किया।

संघ के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक सुनील गुप्ता ने वार्ड सदस्य और उप मुखिया को सभी बैठकों की सूचना देने का सुझाव दिया और रिक्त पंचायतों में पंचायत सचिवों को तत्काल पदभार ग्रहण करवाने की बात की।

सुधा वर्मा ने इस मौके पर पत्र जारी करके सभी वार्ड सदस्यों और उप मुखिया को हर बैठक की सूचना देने के लिए कहा है। उन्होंने पंचायत सचिवों की ट्रेनिंग के समापन के बाद रिक्त पंचायतों में पंचायत सचिवों को पदभार ग्रहण करवाने का भी आश्वासन दिया है।

इस खास मौके पर संघ के अध्यक्ष राकेश चौबे, संस्थापक सह मुख्य संरक्षक सुनील गुप्ता, उप मुखिया मुकेश सिंह, मैनुल खान, संतोष ठाकुर, आलम ताज, रतन टुडू, कुमोद यादव, अरुण शाणिडल, वार्ड सदस्य पूजा कुमारी, उषा कुमारी शर्मा, समाजसेवी अंजू सोरेन, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नीतीश कुमार उपस्थित थे।*

Related Posts