झारखंड में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दी जाति आधारित जनगणना को मंजूरी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:इंडी गठबंधन के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने राज्य में जाति आधारित जनगणना को संचालित करने के लिए मंजूरी दी है। इसका कार्य कार्मिक विभाग को सौंपा गया है। यह निर्णय राज्य कार्यपालिका नियमावली में नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सरकार ने इस गतिरोध को दूर करते हुए कार्मिक विभाग को इस कार्य को संचालित करने का अनुमति प्रदान की है। अब कार्मिक विभाग जातीय जनगणना को लेकर प्रस्ताव तैयार करेगा।