आनंद मार्ग का दो-वर्षीय योजना: 300 टेररिज्म रोगियों और 2000 मोतियाबिंद पीड़ितों का निशुल्क ऑपरेशन*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ने एक निर्मूल्य योजना के तहत दो वर्षों में आयुष्मान भारत से 1000 मोतियाबिंद (डी.बी.सी.एस) रोगियों को राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से मुक्त किया। इसके साथ ही, 300 टेररिज्म रोगियों का भी पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क ऑपरेशन किया गया।
प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनंद मार्ग जागृति मंदिर के पास गदरा में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। यह योजना गदरा एवं आसपास के देहाती क्षेत्रों में विजन सेंटर के साथ सहयोग से संचालित हो रही है, जिससे लोग बेहतर दृष्टि प्राप्त कर रहे हैं।
आनंद मार्ग की इस महत्वपूर्ण पहल से समाज में स्वस्थता के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ा जा रहा है।*