Education

बोर्ड परीक्षा शुरू,सीबीएसई 10 वीं की संस्कृत एवं बारहवी की हिंदी की परीक्षा बच्चों ने दी  

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में सीबीएसई नई दिल्ली संचालित 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 19 फरवरी से प्रारम्भ हुआ। केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु परीक्षा केन्द्र में प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरु, डीएवी गुवा एवं डीएवी चिड़िया स्कूल के 10 वीं के 81 छात्र-छात्रायें संस्कृत एवं प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरु के

12 वीं के 38 छात्र-छात्रायें हिन्दी की परीक्षा दी । दूसरी ओर बनाई गई परीक्षा केन्द्र प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरु परीक्षा केन्द्र में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के 12 वीं के 49 छात्र-छात्रायें हिन्दी की परीक्षा। केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु परीक्षा केन्द्र एवं प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरु,

परीक्षा केन्द्र में सीआईएसएफ की तैनाती कर तथा पूरे परीक्षा केन्द्र को सीसीटीवी कैमरा से लैश कर कदाचार मुक्त व शान्ति पूर्ण ढंग परीक्षा आयोजित किया गया। डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता मे डीएवी गुवा के बच्चो को शिक्षक आशुतोष शास्त्री, बिनोद कुमार साहू एवं

शिक्षिका अनिशा राय चौधरी के निगरानी मे अर्शीवचन गुवा से मेघाहातुबुरु परीक्षा केन्द्र भेजा गया । दूसरी ओर केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के प्राचार्य डा.आशीष कुमार ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु परीक्षा केन्द्र में बच्चों की शांतिपूर्ण ढंग से बैठने एवं कदाचार मुक्त परीक्षा देने के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था की गई।

Related Posts