हजारीबाग डीआईजी की टीम पर कोयला तस्करों ने हमला किया**
न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:* रामगढ़ के घाटो इलाके में कोयला तस्करों ने हजारीबाग डीआईजी की क्यूआरटी में छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला किया। डीआईजी ने तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी करवाई, जिसके दौरान ट्रेक्टर लेकर कोयला चोरी कर रहे तस्करों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। घटना के बाद रामगढ़ पुलिस महकमें चर्चाएं जारी हैं, लेकिन किसी की चोट की सूचना नहीं है। तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को छुड़ाकर बचने का प्रयास किया है। इस मामले में घाटो थाना में कड़ी कार्रवाई हो रही है।*