Crime

जमशेदपुर में फायरिंग हमले में युवक घायल: सोनारी पुलिस जांच में जुटी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में रविवार देर रात, जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में निवासी रवि महतो पर अपराधियों ने फायरिंग करके हमला किया। इस हमले में रवि महतो की कमर पर गोली लगी, जो उन्हें घायल करके निकली। घटना के बाद, रवि ने जान बचाकर अपने घर भागा।

सोमवार सुबह, उन्होंने सोनारी पुलिस को हमले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तुरंत एमजीएम अस्पताल में भेजा और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेजा।

रवि ने बताया कि उन्होंने शौच के लिए घर से निकलते हुए रास्ते में गोलू मछुआ और एक अन्य युवक से मिला, जिसके बाद अचानक गोलू ने बंदूक निकाली और फायरिंग कर दी। रवि ने भागकर अपने घर पहुंचा, जबकि गोलू ने बताया कि वह ज्यादातर अपने गांव झिमरी में रहता है।

मामले को लेकर सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है और पुलिस व्यापक जांच कर रही है।

Related Posts