विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण व आजसू नेता ने सेल प्रबंधन के साथ की बैठक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा में पश्चिमी पंचायत गुवा बीएसएल सेल ऑफिस में गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर उप महाप्रबंधक डाँ टी सी आनंद की अध्यक्षता में स्थानीय प्रतिनिधियों की बैठक की गई। बैठक का नेतृत्व करते आजसू केंद्रीय सदस्य समीर शेख,गंगदा पंचायत के कासिया पेचा के मुंडा सिंगा सुरीन को डॉ, टीसी आनंद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गंगदा पंचायत के मुखिया से 40 कंबल को लेकर के क़ासिया पेचा गांव के ग्रामीणों में वितरित की जाएगी। आजसू केंद्रीय सदस्य समीर शेख ने साथ यह भी कहा कि मोबाइल एंबुलेंस गांव में भिजवाया जाए। इस पर डॉ टी. सी.आनंद ने कहा कि कासिया पेचा के ग्रामीण को भी मोबाइल एंबुलेंस की सेवा मिलेगी। जल्द ही पेचा गांव के ग्रामीणों बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। क़ासिया पेचा के स्कूलों का भी बाउंड्री वाल कराया जाएगा। सेल प्रबंधन द्वारा आश्वासन मिलने पर आजसू केंद्रीय सदस्य समीर शेख ने सेल को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में ऐसा कोई अड़चन न आए समीर शेख ने सेल प्रबंधन से अपील की। । इस बैठक में उपस्थित आजसू नेता केंद्रीय सदस्य समीर शेख, सेल के अधिकारी डॉ टीसी आनंद, उपमहाप्रबंधक सीएसआर के अनिल कुमार, क़ासिया पेचा गांव के मांगता सुरीन, मुंडा सिंगा सुरीन, मंगड़ू सुरीन, जुदू सुरीन, धनंजय पांडेय उपस्थित थे।