आज रांची पहुंचेगी भारत और इंग्लैंड की टीम
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची का जेएससीए स्टेडियम बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों से गुलजार होगा। यहां 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जायेगा। 27 फरवरी तक चलनेवाले मैच के लिए जेएससीए की तैयारी अंतिम चरण में है। भारत और इंग्लैंड की टीमें मंगलवार को रांची पहुंच जायेंगी। दोनों टीम के खिलाड़ी दोपहर करीब 3:00 बजे चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को होटल रेडिशन ब्लू ले जाया जायेगा। बुधवार और गुरुवार को दोनों टीमें अलग-अलग सत्र में अभ्यास करेंगी।