अधिवक्ता के घर से गहने और नकदी की चोरी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर बर्मामाइंस पोस्ट आफिस रोड़ निवासी सत्येंद्र सिंह के घर से 22 लाख रुपए के मूल्य के आभूषण और 15000 रुपए नगदी की चोरी हो गई। घटना के समय अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह चेन्नई गए हुए थे।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सतेन्द्र सिंह चन्नई गये थे।घर देख-रेख के लिए रिश्ते में भाई लगने वाले दो लोग रह रहे थे।वे सोमवार की रात सात बजे घर पर ताला लगा कर भोजन करने चलें गये।रात नौ बजे लौट कर आए तो देखा कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा है। अन्दर अलमारी के भी लाख भी टूटे हुए हैं। उसमें रखे लाखों रुपए मूल्य के आभूषण और नकदी रुपए चोरी हो गए हैं।इस संबंध में अज्ञात चोर के विरुद्ध बर्मामाइंस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।