आदित्यपुर: 6 ग्राम सोने के 2 लॉकेट लेकर महिला फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना रोड स्थित मुकेश ज्वेलर्स एंड संस से सोमवार की शाम महिला ने 6 ग्राम सोने के 2 लॉकेट लेकर फरार हो गई हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है और पुलिस जुटी जांच में है। मुकेश ज्वेलर्स के प्रोपराइटर जगन्नाथ प्रसाद ने बताया कि महिला ने दुकान में आकर सोने के लॉकेट दिखाए और उन्हें बहकाया। लेकिन उसने चोरी करके 3-3 ग्राम के 2 सोने के लॉकेट लेकर फरार हो गई। पुलिस जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर रही है।**