Crime

बागबेड़ा थाना में युवक को लॉकअप में बंद कर पुलिस द्वारा पिटाई का आरोप, मंत्री बन्ना गुप्ता और सिटी एसपी से शिकायत*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना के मुंशी अमित पांडेय समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों पर कीताडीह के रहने वाले प्रकाश तिवारी ने थाना के लॉकअप में बंद कर रात भर पिटाई का आरोप लगाया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकिर आलम को जांच के आदेश दिए हैं।

प्रकाश तिवारी ने बताया कि उन्हें थाना में बंद करके रात भर पुलिस द्वारा पिटाई की गई और उन्हें खाना भी नहीं दिया गया। सुबह जानकारी मिलते ही उनके पिताजी ने बेटे को छुड़ाया और मामले को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता और सिटी एसपी से शिकायत की है।

सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि शिकायत के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को जांच के आदेश दिए गए हैं। मामले की जांच से सत्य का पता चलेगा।

Related Posts