Crime

बांउड्री तोड़ने से रोका तो अधिवक्ता पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड : गिरिडीह शहर से सटे इलाके में एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया गया है।घटना में अधिवक्ता अमन कुमार सिन्हा बुरी तरह से घायल हो गए हैं।उनके सिर और पैर में गंभीर चोट लगी है। अमन का इलाज शहर के प्रसिद्ध अस्पताल में चल रहा है।अधिवक्ता पचम्बा थाना इलाके के बक्शीडीह के रहनेवाले हैं।घायल के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को कोर्ट से लौटने के बाद अमन टहलते हुए अपनी जमीन की तरफ गया था।वहां उसने देखा कि कुछ लोग बाउंड्री तोड़ रहे हैं तो अमन ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया।इस बात से बाउंड्री तोड़ रहे पवन साव, राजकुमार साव, अशोक साव, प्रदीप साव समेत अन्य ने अमन को घेर लिया और बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।अमन के मुताबिक उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया जिसके बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद अमन के पैर व शरीर पर लोहे के रड से कई वार किए गए।बुरी तरह से घायल अमन जान बचाने की गुहार लगाता रहा।इस बीच मामले की सूचना अमन के गांववालों को मिली। सूचना पर बक्शीडीह के युवक पहुंचे और अमन को अस्पताल में भर्ती करवाया।इस मामले की सूचना एसपी दीपक कुमार शर्मा को दी गई।एसपी ने दोषियों पर कार्रवाई करने का भरोषा दिया है।इधर, इस घटना की सूचना पर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत, उपाध्यक्ष अजय सिन्हा के साथ कई अधिवक्ता पहुंचे और घायल से मिले।घटना की निंदा करते हुए इनके द्वारा सख्त कार्रवाई की मांग रखी गई। वहीं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है।इनका कहना है कि अधिवक्ता पर जानलेवा हमला निंदनीय है।सहाय ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है।

Related Posts