केवी मेघाहातुबुरु के बच्चों ने सिखा आग बुझाने के गुर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में आग से बचाव व सुरक्षा के मद्देनजर अग्निशामक यंत्रों के साथ छात्र-छात्राओं के बीच डेमोस्ट्रेशन किया गया। यह डेमोस्ट्रेशन कार्य प्राचार्य डा आशीष कुमार के निर्देशानुसार सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के वर्कमेन इन्स्पेक्टर (माइनिंग) ए यू नायक द्वारा दिया गया। डेमोस्ट्रेशन के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया गया की घर या कहीं भी आग लगे तो उस आग को फैलने से रोकने तथा आग पर काबू पाने हेतु अपने पास मौजूद सीमित संसाधनों द्वारा प्राथमिक उपाय क्या-क्या करना है। आग लगने की स्थिति में भवनों का बिजली कनेक्शन को तत्काल काटना, ज्वलनशील पदार्थों को आग वाले स्थान से सुरक्षित जगहों पर हटाना आदि अनेक उपाय बताये गये। इस दौरान आग बुझाने के यंत्रों का इस्तेमाल कैसे करना है उसकी विशेष जानकारी दी गई। इस डेमोस्ट्रेशन में सैकड़ों छात्र-छात्रायें और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भाग लेकर आग बुझाने के उपाय सीखे।