Regional

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मे सेल के ईडी विपीन कुमार गिरी को किया गया पुरस्कृत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:द इंडियन माइनिंग एंड इंजीनियरिंग जर्नल द्वारा सुरक्षित और टिकाऊ खनन प्रौद्योगिकी पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (19, 20, 21 फरवरी 2024) में सेल – भिलाई ग्रुप ऑफ माइंस के कार्यपालक निदेशक (खान) विपीन गिरि को पुरस्कृत किया है। यह पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम के पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र में लौह अयस्क खान गुवा की पर्यावरण-अनुकूल प्रणाली विकसित और संचालित करने के लिए यह खनन नवाचार अर्थात सतत विकास पुरस्कार के रूप प्रदान किया गया है।
सेल गुवा मुख्य प्रबंधक कमल भास्कर के साथ -साथ सेल के पदाधिकारियों, कर्मियो एव गुवा के आम जनता ने बहुमुखी प्रतिमा के धनी
सेल गुवा के पूर्व मुख्य प्रबंधक सह वर्तमान
कार्यपालक निदेशक (खान) विपीन गिरि को तहे दिल से बधाई दे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा,महाप्रबंधक दीपक प्रकाश,महाप्रबंधक सी बी कुमार,महाप्रबंधक आर के सिन्हा,महाप्रबंधक आर के सिन्हा एवं महाप्रबंधक संजय कु बनर्जी ने कार्यपालक निदेशक (खान) विपीन गिरि को सेल का गौरव बता भूरी भूरी प्रशंसा की है।

Related Posts