चाईबासा बार एसोसिएशन: कोर्ट फी टिकट अनुपलब्धता पर सामाजिक कार्यकर्ताओं का संयुक्त प्रयास, मंत्री बिरूवा को मुख्यमंत्री के निर्देश
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा बार एसोसिएशन में कोर्ट फी टिकट की अनुपलब्धता के मामले में महासचिव फादर आगस्तीन कुल्लू, सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष दुर्योधन गोप, और कोषाध्यक्ष अनिल सुंडी ने संयुक्त रूप से मंत्री दीपक बिरूवा को फोन करके समस्या को हाल कराने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को दी जानकारी। मंत्री बिरूवा ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित विभाग के सचिव को कोर्ट फीस टिकट की उपलब्धता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।