Regional

गुवा में एलपीजी गैस सिलेंडर के वितरण के हेरा फेरी की रोक व जाँच की जानी चाहिए -राजेश कोड़ा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बड़ाजामदा अन्तर्गत संचालित रेखा गैस एजेंसी के द्वारा गुवा में एलपीजी गैस सिलेंडर के वितरण में अनियमितता बरती जा रही है ।जिन्हें एलपीजी सिलेंडर मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिलकर सीधे गुवा बाजार के दुकानदारों व अन्य स्थानो में ब्लैक मार्केटिंग के लिए दिया जा रहा है ।इससे आम जनता काफी परेशान एवं असंतोष की स्थिति में देखे जा रहे हैं । उक्त तथ्यों को सप्लाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कोड़ा ने बताते हुए कहा कि गुवा में जनहित के विरोध में गैस वितरण के अनियमित पर रोक लगनी चाहिए। स्थिति यह है कि गुवा मे दर्जनो लोगो को गैस सिलेंडर अतिरिक्त मूल्य दे कर खरीदना पड़ रहा है ।
संबंधित मसले को लेकर सप्लाई मजदूर संघ अध्यक्ष राजेश कोड़ा ने जिले के अधिकारियों के साथ-साथ विभागीय स्तर के मंत्रालय को भी सूचित किया है ।साथ ही साथ गैस वितरण हेतु सप्लाई इंस्पेक्टर से न्यायिक रूप से लोगों के प्रति निर्णय लेते हुए इसके हेरा फेरी में रोक लगाने व जाँच की मांग की गई है ।

Related Posts