जमशेदपुर: मुखिया सुरेश मुखी का शव तालाब में मिला, आत्महत्या का संदेह”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में मुखी समाज कल्याण समिति के मुखिया, सुरेश मुखी, का शव मंगलवार रात 9 बजे धातकीडीह तालाब से बरामद किया गया। परिजन ने उसे तालाब से निकालकर टीएमएच लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। घटना की जानकारी मिलने पर टीएमएच में मुखी समाज के लोगों का जमावड़ा लगा।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश मुखी अपने साथियों बैधनाथ और झंटू के साथ था, जिन्हें उसने घर भेज दिया और खुद अपने घर चला गया। थोड़ी देर बाद उसने पत्नी को दुकान जाने की बात कही और घर से निकल गया, जिसके बाद साथी बैधनाथ और झंटू उसे तलाशते हुए घर पहुंचे।
घर पर नहीं मिलने के कारण परिजन उसे ढूंढते हुए धातकीडीह तालाब पहुंचे, जहां उसकी बाइक लावारिस हालत में मिली। सुरेश का शव तालाब में तैरता पाया गया, जिसके बाद उसे तालाब से निकालकर टीएमएच लाया गया। परिजन इसे आत्महत्या मान रहे हैं, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।