Regional

मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत के लाभुकों हेतु करमपदा अंगनबाडी केन्द्र में लगा वृद्धा पेंशन शिविर

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा में 50 वर्ष से अधिक उम्र महिलाओं एवं पुरुषो की वृद्धा पेंशन हेतु मेघाहातुबुरु उत्तरी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवो के लाभुक हेतु करमपदा अंगनबाडी केन्द्र में मुखिया लिपी मुंडा की अध्यक्षता मे शिविर लगाया गया । जिसमें करमपदा, नोवागांव, भनगांव एवं अन्य गांवो के लोगों शिविर में आवेदन भरकर जमा किए। अभी तक उन्नीस-बीस आवेदन ही जमा हुआ है । अनेक व्यक्तियों की कागजात एवं जाति प्रमाण पत्र से सम्बन्धित कमी के कारण भी कम आवेदन जमा हो पाया है। झारखंड सरकार का यह सर्वजन पेंशन योजना लाभदायक है । लिपी मुण्डा (मुखिया) के साथ ग्रामीणो में बतौर सहयोगी सत्याजीत बाइपाई के साथ -साथ राजेश मुण्डा (मुण्डा नोवगांव), देवधारी कुमार सुशील चेरोवा,सावित्री कोडा(वार्ड सदस्य) सुकुरमुनी चेरोवा(वार्ड सदस्य),कुंती लागुरी,जुली तोरकोड एवं ग्रामीण जनता व अन्य कई शामिल दिखे ।

Related Posts