दहेज प्रताड़ना के मामले में बिहार पुलिस का सोनारी में छापेमारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बिहार की छपरा पुलिस दहेज प्रताड़ना से जुड़े एक मामले में पूछताछ करने के लिए जमशेदपुर के सोनारी स्थित अंकुर अपार्टमेंट छापेमारी की। पुलिस ने मामले के आरोपी दुष्यंत कुमार दास और उनके पिता अंबिका दास से केस से जुड़े मामले में पूछताछ की और उन्हें सशरीर थाना में उपस्थित होने को कहा।
इस मामले में छपरा के सहाजीतपुर थाना में दहेज प्रताड़ना की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता ने पीएमओ से मामले की लिखित शिकायत की जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जमशेदपुर पहुंची. हालांकि पुलिस ने आरोपियों से पुछताछ की और नोटिस थमाकर वापस चली गई।