जमशेदपुर: सीजेएम कोर्ट के बाहर पत्नी ने की पति की पिटाई*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के कोर्ट परिसर में हलचल मच गई, जब एक पत्नी ने सीजेएम कोर्ट के बाहर ही अपने पति को पिटाई। इस मामले में पीड़ित बृजदीप कुमार ने सीतारामडेरा थाना में पत्नी डॉली प्रमाणिक और तीन-चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
बृजदीप ने बताया कि साल 2012 में पत्नि डॉली प्रमाणिक से शादी हुई थी, और शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था। जून 2023 में पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सिदगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
नरेंद्र कुमार की अदालत में सरेंडर कर बेल लेते समय, अदालत के बाहर डॉली प्रमाणिक तीन-चार पुलिस कर्मियों के साथ पति को पिटाने पहुंची। अधिवक्ता राहुल ने इसे एक अपराध के रूप में बताया और कहा कि मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।