भारतीय बास्केट बॉल के पूर्व कप्तान, परमजीत सिंह, का निधन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में मास्को में 1980 में आयोजित ओलंपिक में भारतीय बास्केट बॉल टीम के कप्तान परमजीत सिंह का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने राजस्थान के अजमेर में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पम्मी के नाम से लोकप्रिय रहे इस बास्केट बॉल दिग्गज का निधन खेल जगत में शोक की लहर मचा दी है।
पम्मी ने 1975 में बैंकॉक और 1977 में क्वालालंपुर में आयोजित एशियाई बास्केट बॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने बॉस्केट बॉल की दुनिया में अपने योगदान के लिए पहचान बनाई और रेलवे में 30 वर्षों से जुड़े रहकर वहां वरिष्ठ पदों पर सेवानिवृत्त हो गए।
परमजीत सिंह ने राष्ट्रीय और अखिल भारतीय टूर्नामेंटों में अपनी खासी जगह बनाई और आठ वर्षों तक भारतीय चयन समिति के सदस्य रहे। उनके निधन से खेल समुदाय में गहरा शोक है और उनकी यादें हमेशा रहेंगी।