Regional

बजट सत्र : JSSC-CGL पेपर लीक मामले की CBI से हो जांच, भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बजट सत्र के पहले दिन भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले भाजपा विधायक JSSC-CGL पेपर लीक मामले की जांच CBI से कराने की मांग कर रहे थे। बता दें कि बीते 28 जनवरी को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा हुई थी। लेकिन परीक्षा खत्म होने पहले ही यह पता चल गया था कि प्रश्न पत्र लीक हो चुका है। जिसके बाद आयोग ने उस परीक्षा को रद्द कर दिया। पेपर लीक मामले की शुरुआत से सीबीआई जांच की मांग हो रही है। अभ्यर्थियों द्वार इसे लेकर प्रदर्शन भी किया गया था। छात्रों ने जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया था। जबकि बुधवार को आयोग के अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने पद से इस्तीफा दे दिया।

Related Posts