Crime

गिरिडीह पुलिस ने फर्जी कुरियर सर्विस और अश्लील वीडियो के जरिए ठगी करने वाले सात साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: गिरिडीह जिला पुलिस ने सोशल मीडिया और एप्लिकेशन्स के माध्यम से फर्जी कुरियर सर्विस और अश्लील वीडियो के जरिए ठगी करने वाले 7 साइबर अपराधियों को गिराफ्तार किया है। इस सफल छापेमारी में पुलिस ने 41 मोबाइल, 42 सिम, 4 बाइक, 3 आधार कार्ड, और 2 पैन कार्ड जब्त किए हैं।

मोड़ ऑपरेंडी: साइबर अपराधियों ने गांव के नाइव महिलाओं को फर्जी कुरियर सर्विस के विज्ञापन बनाकर धोखाधड़ी की, जबकि पुरुषों को अश्लील वीडियो भेजकर पैसे ठगते थे। इस गिरोह में शामिल लोगों में अंतरराज्यीय अपराधियों टिंकू कुमार और गणेश प्रसाद भी हैं, जिनके पास पूर्व से 10 और 8 केस हैं।

पुलिस की कठिन कार्रवाई: गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि इस सफल ऑपरेशन के पीछे साइबर थाना की टीम ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की हैं और उन बिंदुओं पर भी कार्रवाई हो रही है।

गिरफ्तारी के बाद: सभी गिरफ्तार अपराधियों को उम्र 19 से 24 वर्ष के बीच बताया गया है, और उनके साथ से कई साधन भी जब्त किए गए हैं। इनमें टिंकू कुमार, गणेश प्रसाद, रोहित कुमार राणा, इस्तियाक अंसारी, असरफ अंसारी, रजाउद्दीन अंसारी, और मोजाहिद अंसारी शामिल हैं।

अंतरराज्यीय अपराधी जुड़े: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी टिंकू कुमार और गणेश प्रसाद अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह से जुड़े हैं, और इनका पूर्व से आपराधिक इतिहास है। यह सफल ऑपरेशन गिरिडीह पुलिस की सशक्त कार्रवाई को दर्शाता है जो साइबर अपराधों के खिलाफ कड़ी राह पर है।

Related Posts