Politics

झारखंड विधानसभा बजट सत्र हंगामेदार…. सदन में मुख्यमंत्री से अनिकेत भुइँया की पुलिस कस्टडी में हुए मौत की जांच और न्याय की मांग, देखें वीडियो

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : अनिकेत भुइँया जो रामगढ़ के एक होटल में बर्तन सफाई का काम करता था, उसे कल देर रात पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले कर गई और अगले दिन सुबह उसके शव को यह बोलकर लौटाया की अनिकेत ने खुदकुशी कर ली है। परंतु परिवार वालों का साफ कहना है कि पुलिस की पिटाई के कारण अनिकेत भुइँया की मृत्यु हुई है। अतः इस मामले की जांच कर न्याय सुनिश्चित की जाए।
-अमर कुमार बाउरी
सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। पहले दिन शोक प्रस्ताव पढ़ा गया। विपक्ष ने जेएसएससी सीजेएल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने अमर बाउरी ने रामगढ़ में हाजत में मौत हुए युवक का मामला भी उठाया। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

Related Posts