कक्षा अष्टम डीएवी चिरिया बोर्ड परीक्षा के जाँच हेतु डीएवी गुवा की उड़न दस्ता टीम पहुँची
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल सेल मनोहरपुर चिरिया में बच्चों की वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में जारी है ।स्कूल की प्राचार्य एस के झा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार शांतिपूर्ण ढंग से बच्चों की परीक्षा ली जा रही है ।डीएवी चिरिया कक्षा अष्टम डीएवी बोर्ड परीक्षा की जाँच हेतु
डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के शिक्षको की उड़न दस्ता टीम, दोपहर को पहुँची ।बच्चों के बीच आकस्मिक रूप से पहुंची डीएवी गुवा के वरीय शिक्षक जय मंगल साव एवं भास्कर चन्द्र दास ने बच्चों ली जाने वाली परीक्षा की विधि व्यवस्था की जांच की । साथ ही कदाचार मुक्त व संतोषजनक ढंग से ली जा रही परीक्षा के संचालनके प्रति विद्यालय प्रबंधन व स्कूल के प्राचार्य एस के झा को धन्यवाद दिया ।