Regional

पलामू – एनटीपीसी ने जिला प्रशासन को 27 चापाकल व 50 डीपबोर के लिये सौंपा एक करोड़ का चेक जिले में सीएसआर कार्यक्रम के तहत 77 चापाकल व 100 डीप बोर का होगा अधिष्ठापन:उपायुक्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला में एनटीपीसी ने जिले में 27 चापाकल व 50 डीपबोर के अधिष्ठापन हेतु पहली किस्त के रूप में 1 करोड़ रुपये का चेक उपायुक्त शशि रंजन को सौंपा।एनटीपीसी ने सीएसआर के तहत गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में यह चेक सौंपा।कुछ कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात एनटीपीसी द्वारा दूसरी क़िस्त के रूप में उपायुक्त को 50 लाख रुपये का चेक सौंप दिया जायेगा।मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार,एनटीपीसी के जीएम पंकज ध्यानी,डीजीएम एसके सेनापति समेत जिला प्रशासन से शुभम एवं विक्की मौजूद रहे।ज्ञातव्य है इसके पूर्व जिला प्रशासन को सीसीएल द्वारा 50 चापाकल व 50 डीपबोर के निर्माण हेतु 4 क़िस्त के माध्यम से कुल 2 करोड़ 31 लाख रुपये का एमओयू किया गया है।

एनटीपीसी व सीसीएल को साधुवाद,पेयजल की समस्याओं से लोगों को मिलेगा निजात:उपायुक्त

चेक रिसीव करने के पश्चात उपायुक्त रंजन ने एनटीपीसी व सीसीएल के प्रतिनिधियों को साधुवाद देते हुए कहा कि इस सीएसआर मद से जिले में कुल 77 चापाकल व 100 डीप बोर का अधिष्ठापन कराया जाएगा जिससे पेयजल से जुड़ी कई समस्याओं से निजात मिल पाएगी।यह कार्य भविष्य में पलामू के लिये मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि डीपबोर से जिले के कृषि कार्यों में बढ़ोतरी होगी व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।वहीं चापाकल के अधिष्ठापन से पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ होगी ।इस संबंध में जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि उपायुक्त व सांसद इस कार्य हेतु लगातार प्रयासरत थे।उन्होंने कहा कि पलामू के सांसद बीडी राम दोनों ही संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए उनको जिले में पेयजल की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनसे सीएसआर के तहत पलामू में चापाकल व डीपबोर के अधिष्ठापन करने हेतु अनुरोध किया था जिसका परिणाम है कि आज जिले को इन संस्थाओं द्वारा सौगात दी गयी है।

Related Posts