Regional

सेल गुवा प्रबंधन द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर वितरण की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए-राजेश कोड़ा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में सप्लाई मजदूर संघ अध्यक्ष राजेश कोड़ा ने सेल गुवा प्रबंधन से पूर्व की तरह पुनः एलपीजी गैस सिलेंडर गुवा के उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने की अपील की है। एलपीजी गैस वितरण की प्रक्रिया विगत वर्षो तक गुवा में सेल प्रबंधन के सकारात्मक पहल से जारी रहा ।
लेकिन एकाएक वर्ष 2012 के अन्तराल मे उभरती हुई समस्या व परेशानी को ले एजेंसी बंद कर ही गई। बरहाल
बड़ाजामदा अन्तर्गत संचालित रेखा गैस एजेंसी के द्वारा गुवा में एलपीजी गैस सिलेंडर का वितरण किया जा रहा है । एलपीजी सिलेंडर गुवा के सेल कर्मियो के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है । जरूरत के समय लोगों को
बड़ाजामदा जाकर लाना पड़ रह है।
उक्त तथ्यों को सप्लाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कोड़ा ने बताते हुए कहा कि गुवा में जनहित के मद्देनजर सेल गुवा प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल की जानी है। गैस सिलेण्डर की समस्या को तब तक हल नहीं किया जा सकता जब कि गुवा क्षेत्र में इसकी एजेंसी की सुविधा उपलब्ध नही हो जाती है।

Related Posts