दो बाइक की भिड़ंत में चार युवकों की दर्दनाक मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी :फर्रुखाबाद में सड़क दुर्घटना हुई। इसमें चार युवकों की मौत हो गई। घटना फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में कानपुर रोड पर पाल गेस्ट हाउस के पास घटी।
दो बाइकों के भिड़ंत में एक बाइक पर सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक आशीष कुशवाह की हालत गंभीर भी गंभीर है। उसे जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है।फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में कानपुर रोड पर पाल गेस्ट हाउस के सामने अपाचे बाइक व स्प्लेंडर बाइक में जोरदार भिड़ंत हुई। अचानक हुई भिडंत से आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे। निजी वाहन से तीन घायलों को जिला अस्पताल लोहिया ले जाकर भर्ती कराया। दो घायलों को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल लाया गया।अपाचे बाइक सवार बृजमोहन समेत चार युवकों को जिला अस्पताल लोहिया में ईएमओ डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल लोहिया में सीओ सिटी प्रदीप सिंह, कोतवाल फतेहगढ़ व थानाध्यक्ष कादरी गेट पुलिस बल के साथ पहुंचे।