मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को वॉकथॉन का होगा आयोजन निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी आमजनों से इस वॉकथॉन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव में जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने व इस हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को प्रातः 7 बजे से समाहरणालय परिसर से पुलिस लाइन ग्राउंड तक वॉकथॉन का आयोजन किया जायेगा।”चुनाव का पर्व देश का गर्व”थीम के साथ आयोजित होने वाले वॉकथॉन में मेदिनीनगर शहर के युवा,स्कूली बच्चे,समाहरणालय के सभी पदाधिकारी कर्मी,महिलाएं,वरिष्ठनागरिक,दिव्यांगजन,पत्रकार,हाई कोर्ट व सिविल कोर्ट के न्यायाधीश, सामाजिक कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल होंगे।यह वॉकथॉन समाहरणालय परिसर से कचहरी चौक,छः मुहान चौक,साहित्य समाज चौक होते हुए पुलिस लाइन मैदान पर समाप्त होगी।पुलिस लाइन मैदान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा साथ ही स्कूली बच्चों एवं अन्य के बीच इलेक्शन से जुड़े क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।जिसमें सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने सभी आमजनों से इस वॉकथॉन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।