Regional

दंतैल हाथी अहले सुबह न्यू कैंप मंदिर पहुंचा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में दंतैल हाथी सारंडा जंगल से एक बार पुनः किरीबुरु शहर के न्यू कैंप मंदिर क्षेत्र में पहुंच गया। इस हाथी को शनिवार की अहले सुबह लगभग साढे़ पांच बजे लोगों ने मंदिर के बगल में खड़ा देखा। इसकी सूचना वन विभाग किरीबुरु को दी गई। वन विभाग की टीम जब न्यू कैंप मंदिर पहुंची, तब तक हाथी पास के जंगल में चला गया था। संभावना जताई जा रही है कि यह हाथी फिर से सेल का मैगजीन हाउस के बगल जंगल के रास्ते कलैता, मर्चीगड़ा, रांगरिंग आदि गांव क्षेत्र में जा सकता है या फिर पुनः किरीबुरु, हिल्टॉप आवासीय क्षेत्र में आकर उत्पात मचा सकता है। इसी हाथी ने 22 फरवरी की रात करमपदा में तीन लोगों का घर तोड़ दिया था। हाथी के डर से भाग रहे एक व्यक्ति की हृदयाघात से मौत भी हो गई थी। वन विभाग की टीम ने बताया कि इस हाथी ने सभी को परेशान कर रखा है। इस हाथी की वजह से हमलोग अपना विभागीय अन्य कार्य नहीं कर पा रहे हैं। प्रतिदिन इसे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से भगाने में ही समय बीत रहा है। क्षेत्र में कुछ और हाथियों का समूह है, जिसमें दो बच्चा भी है. लेकिन वह समूह घने जंगलों में ही है। आबादी वाले क्षेत्रों में नहीं जाता है। उसी समूह का एक दंतैल हाथी ग्रुप से अलग होकर निरंतर उत्पात मचा रहा है। इस हाथी पर आग, पटाखा, तेज शोर आदि का कोई प्रभाव नहीं हो रहा है। इससे परेशानी और बढ़ गई है। वन विभाग ने तमाम ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों को इस हाथी से सतर्क व सावधान रहने तथा हाथी आने पर वन विभाग को सूचना देने की अपील की है।

Related Posts