Education

एक और पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन ********** पुस्तकालय को अपना एक सच्चा मित्र, एक अच्छा दोस्त समझे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें: “लाइब्रेरीमेन” संजय कच्छप

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में पुस्तकालय की प्रगति को आगे बढ़ते हुए आज चक्रधरपुर प्रखंड के सिमीदिरी पंचायत अधीनस्थ पोनासी ग्राम में लाइब्रेरीमेन संजय कच्छप के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय की स्थापना की गई।

स्थापना के मौके पर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के अलावे ग्रामीणों ने इसका जोरदार स्वागत किया।

मौके पर लाइब्रेरीमेन संजय कच्छप ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि हमारे इस क्षेत्र के कोई भी बच्चे शिक्षा से वंचित न हो। आगे उन्होंने कहा कि मैं 5 विद्यालय तो नहीं बन सकता हूं, लेकिन मेरा यह प्रयास है कि पुस्तकालय के माध्यम से अपने इस क्षेत्र और आसपास के गरीब असहाय बच्चे आकर इस पुस्तकालय का लाभ उठाते हुए अपने अध्ययन को जारी रखें। उन्होंने कहा कि यहां पर हर तरह की कंपटीशन की तैयारी के लिए भी पुस्तक उपलब्ध है। जरूरत है कि हम सभी शिक्षा का महत्व को समझते हुए अपने अध्ययन को जारी रखें। उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए लाइब्रेरीमेन संजय कच्छप ने कहा कि आप खुद पढ़ें और प्रयास करें कि कम से कम एक छात्र को शिक्षा का महत्व को समझाते हुए उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा दें। उन्होंन खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे द्वारा संचालित जिले और जिले के बाहर पुस्तकालय से लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राएं केंद्र सरकार राज्य, सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं। आज उन सभी कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं का भी सहयोग लाइब्रेरी को मिल रहा है। मैं आज आप सभी छात्र-छात्राओं से यह निवेदन करता हूं कि अपने इस पुस्तकालय को अपना एक सच्चा मित्र, अपना एक अच्छा दोस्त समझे और मंदिर रूपी इस पुस्तकालय में अपना अपना योगदान देते हुए इसे और आगे बढ़ाने में योगदान दे। यह पुस्तकालय आप छात्र-छात्राओं की अपनी निजी संपत्ति है, इसका रखरखाव में आप छात्र-छात्राओं के साथ हमारे अभिभावक गणों का भी कर्तव्य बनता है। आज के इस पुस्तकालय उद्घाटन के मौके पर सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Posts