Education

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को नोवामुंडी में एकलव्य विद्यालय का करेंगे उद्घाटन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित केन्द्रीय मंत्री (जनजातीय कार्य एवं कृषि और किसान कल्याण) अर्जुन मुण्डा 26 फरवरी को नोवामुण्डी के महुदी स्थित नव निर्मित आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगा। वह 26 फरवरी को सुबह 9 बजे जमशेदपुर परिसदन से निकलकर 10 बजे उलीडीह पहुंच सांसद निधि से स्वीकृत सीनी रेलवे स्टेशन से उलीडीह फाटक तक सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद 10.45 बजे सखी मंडप, सीनी का उद्घाटन, 11.15 बजे रेलवे ओवर ब्रीज, बुरुडीह, खरसवाँ में प्रधानमंत्री द्वारा रेलवे ओवरब्रिज का ऑनलाईन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर ढाई बजे आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय, तांतनगर का उद्घाटन, 3.15 बजे आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय, मंझारी का उद्घाटन, शाम 5.15 बजे आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय, नोवामुंडी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से परिसदन, खुंटी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे।

Related Posts