नए थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने किया गुवा थाना में पदभार ग्रहण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में गोपाल कुमार ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से पूर्व नए थाना प्रभारी गोपाल कुमार का स्वागत गुवा थाना के पूर्व थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने गुलदस्ता भेंट देकर किया।
नए थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता अपराध को रोकना है। साथ ही क्षेत्र में अवैध शराब के विरोध उसे रोकना है। एवं घरेलू हिंसा पर रोक लगाने के लिए आम जनता का सहयोग बहुत ही जरूरी है। बिना लोगों के सहयोग से कोई भी अपराध छोटी हो या बड़ी उसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता है। इसलिए लोगों का सहयोग बहुत ही जरूरी है तभी ऐसी छोटी-बड़ी घटनाओं को खत्म किया जा सकता है। नए थाना प्रभारी गोपाल कुमार इससे पूर्व झरिया थाना में जेएसआई के पद पर 3 साल अपनी सेवा दी। उसके बाद आज रविवार शाम को गुवा थाना के नए थाना प्रभारी बनाए गए।